रायपुर। बीजापुर के तर्रेम गाँव में हुए मुठभेड़ के बाद 22 जवान वीरगति को प्राप्त हो गये। सुरक्षा बल और नक्सलियों के बीच हुए इस मुठभेड़ ने पुरे देश को हिला दिया है। एक जवान मुठभेड़ के बाद लापता है। नक्लियों ने बीजापुर के एक पत्रकार को फोन में जानकारी दी है कि उन्हों ने घटना स्थल से एक जवान को अगवा कर लिया है। इस बात की जानकारी सामने आती ही सुरक्षा बल की चिंताए बढ़ गई है, वही परिजनों को इसकी सूचना मिलते ही सदमे में आया गये है।
लापता जवान राजेश्वर मनहास कोबरा बटालियन में पदस्थ है। राजेश्वर के परिजन अगवा होने की खबर से रोरो कर व्याकुल है। उसकी 5 साल की एक बेटी है जो रोते हुए अपने पापा के घर वापसी की गुहार लगा रही है।
अगवा जवान को रिहा करने …मासूम बिटिया ने रो-रो …लगाईं गुहार@amitshah @dmawasthi_IPS86 @CG_Police @PMOIndia @bhupeshbaghel @tamradhwajsahu0 @narendramodi pic.twitter.com/7EO1psYYZ7
— grandnews.in (@grandnewsindia) April 5, 2021
अपहरण को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। सुरक्षा बल फिलहाल उसे सुरक्षित वापस लाने का रास्ता खोज रहे है। जवान के अपहरण होने की सूचना नक्सली लीडर हिड़मा ने एक पत्रकार को दी है।