रायपुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हुए नक्सली हमले में 22 जवान शहीद हो गए। शहीद जवानों के पार्थिव शरीर को आज अंतिम विदाई दी जा रही है। वहीं, दूसरी ओर इस घटना में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए देश के गृहमंत्री अमित शाह रायपुर पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि वे हमले को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और सुरक्षा अधिकारियों की बैठक भी लेंगे। इसी बीच नक्सल हमले को लेकर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी का बड़ा बयान सामने आया है।
अधीर रंजन चौधरी ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि जब नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी किया तो लोगों ने समझा था कि भारत में न आतंकवाद रहेगा और ना ही माओवाद। नक्सल हमला सरकार की नाकामी है। सरकार की लापरवाही की वजह से ही नक्सलियों ने हमारे जवानों पर घात लगाकर हमला किया।
ज्ञात हो कि पुलिस को सूचना मिली थी कि नक्सली कमांडर हिड़मा अपने गांव कुवंती के पास छिपा हुआ है। सूचना के आधार पर 1500 जवानों की टीम तर्रेम इलाके की सर्चिंग पर निकली थी। लेकिन सर्चिंग से वापसी के दौरान घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने जवानों पर हमला कर दिया। दोनों ओर से लगभग 5 घंटे फायरिंग होती रही। इस घटना में 22 जवान शहीद हो गए और 31 जवान घाायल हो गए हैं। वहीं, एक जवान अभी भी लापता है। बस्तर आईजी पी सुंदरराज ने दावा किया है कि मुठभेड़ में एक महिला सहित 20 नक्सली मारे गए हैं।
जब नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी किया तो लोगों ने समझा था कि भारत में न आतंकवाद रहेगा और ना ही माओवाद। नक्सल हमला सरकार की नाकामी है। सरकार की लापरवाही की वजह से ही नक्सलियों ने हमारे जवानों पर घात लगाकर हमला किया: छ्त्तीसगढ़ में हुए नक्सली हमले पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी pic.twitter.com/JWX4V7zfY9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 5, 2021