रायपुर। नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर ने आज राजधानी शहर के महाराजबंध तालाब का नगर निगम पर्यावरण एवं उद्यानिकी विभाग के अध्यक्ष सुरेश चन्नावार सहित खेलकूद युवा कल्याण विभाग अध्यक्ष जितेन्द्र अग्रवाल, महामाया मंदिर वार्ड पार्षद सरिता वर्मा की उपस्थिति में प्रत्यक्ष अवलोकन किया एवं तालाब को पूरी तरह से जलकुम्भी से पटा हुआ देखा।
महापौर ढेबर ने तत्काल नगर निगम जोन 6 के जोन कमिश्नर विनोद पाण्डेय एवं स्मार्ट सिटी के कार्यपालन अभियन्ता राजेश राठौर को वहाँ बुलवाया एवं राजधानी शहर में ऐतिहासिक महत्व के महाराजबंध तालाब को ऐतिहासिक बूढ़ातालाब स्वामी विवेकानंद सरोवर की तर्ज पर व्यापक अभियान चलाकर योजना बनाकर शीघ्र जलकुम्भी की समस्या से समाजहित में पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से मुक्त करवाना प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिये | महापौर ढेबर ने बूढ़ातालाब की जलकुम्भी की सफाई के ऐतिहासिक अभियान की तरह महाराजबंध तालाब की जलकुम्भी की सफाई नगर पालिक निगम रायपुर एवं रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा आपसी समन्वय कायम कर शीघ्र योजना बनाकर करवाना सुनिश्चित करने निर्देशित किया |