रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना की दूसरी लहर ने जहां हाहाकार मचा रखा है। बेमेतरा जैसे शुष्क इलाके संवेदनशील हो गए हैं, तो वहीं प्रदेश में वैक्सीन की कमी होने लगी है। लगातार पौने तीन लाख लोगों को वैक्सीनेट करने का काम जारी था, जिसमें ब्रेक लगते नजर आने लगा है, इसके पीछे वजह छत्तीसगढ़ में कोरोना वैक्सीन की कमी है। हालांकि नया लाॅट प्रदेश को आवंटित कर दिया गया है, लेकिन आमद दर्ज नहीं हो पाई है।
छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में कोरोना वैक्सीनेशन जारी है। लेकिन इस बीच कोरोना वैक्सीन की कमी के चलते टीकाकरण का कार्य प्रभावित होने की खबरें भी सामने आ रही है। पेंड्रा जिले में कोरोना वैक्सीन पूरी तरह से खत्म हो गया है। जिसके चलते टीकाकरण रुक गया है।
READ MORE : BIG NEWS : छग में तीसरा जिला भी… बन गया हाॅट स्पाॅट… बदतर होते हालात
रायपुर जिले के तिल्दा में भी यही स्थिति हैं। दूसरी ओर बलौदाबाजार में आज वैक्सीनेशन का काम नहीं होगा। दरअसल आज जिले के सभी सेंटरों को सेनेटाइज किया जाएगा। जिसके कारण टीकाकरण नहीं होगा। मंगलवार से वैक्सीनेशन दोबारा शुरू किया जाएगा।
इधर पेंड्रा और तिल्दा में आज वैक्सीन सप्लाई की जाएगी। संभावना जताई जा रही है कि दोपहर तक सेंटरों में वैक्सीन की खेप पहुंच जाएगी। पेंड्रा जिले में अब तक 30 हजार लोगों को वैक्सीन लगा है।