गरियाबंद ज़िले में बीते एक सप्ताह से कोरोना संक्रमितो की संख्या में रोज़ बढ़ोतरी हो रही है, जिसका मुख्य कारण लोगो की लापरवाही प्रशासन के नियमो का पालन ना करना और सोशल डिसटेंस ना बनाना, और उसके साथ समजिक धार्मिक करकर्मो में ज़्यादा भीड़ इक्कठा करना जिसका परिणाम कोरोना संक्रमितो को संख्या में बढ़ोतरी है । वही आज गरियाबंद ज़िले में पाँच कोरना संक्रमित मरीज़ों की मौत होने की जानकारी गरियाबंद ज़िला स्वास्थ अधिकारी डॉक्टर एनआर नवरतने द्वारा दी गई ज, ज्ञात हो कि कोरोना संक्रमण को लोग हल्के में ले रहे थे जिसका परिणाम दिन प्रतिदिन कोरोना संक्रमित मरीज़ों की संख्या में बढ़ोतरी से है | आमलोगो के इन्ही सब लापरवाही को देख ज़िला प्रशासन द्वारा ज़िले में धारा 144 लागू कर समय समय में बिना मास्क चलने वालों के ख़िलाफ़ 5 गुना आर्थिक चालन तो किया ही जा रहा था वही लोगों को जागरूक करने के लिए नागरपलिका द्वारा जनजागरूकता रैली और पुलिस विभाग द्वारा फ़्लैग भी मार्च किया जा रहा है