जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में 22 जवानों की शहादत को लेकर इस वक्त गृह मंत्री अमित शाह का गुस्सा सातवें आसमान पर है, तो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की त्यौरियां भी चढ़ी हुई है। जगदलपुर में शहीद वीर जवानों को अंतिम सलामी और श्रद्धांजलि देने के बाद दोनों नेताओं ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक शुरु कर दी है। इस बैठक में कड़े फैसले और तगड़ी रणनीति की संभावना नजर आ रही है।
बीजापुर के तर्रेम में हुए नक्सली हमले में शहीद जवानों को गृह मंत्री अमित शाह, सीएम भूपेश बघेल ने श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि सभा के बाद गृह मंत्री शाह और सीएम भूपेश सर्किट हाउस पहुंचे। यहां नक्सल मुद्दे पर गृह मंत्री हाई लेवल मीटिंग ले रहे हैं।
बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल DG,SP, IG समेत तमाम आला अधिकारी मौजूद हैं। संभावना जताई जा रही है कि गृह मंत्री शाह नक्सल मुद्दे पर बड़े फैसले ले सकते हैं। बता दें कि बीजापुर में 22 जवानों की शहादत की खबर मिलते ही गृह मंत्री चुनावी दौरा रद्द कर नक्सली हमले की जानकरी ली। बैठक के बाद गृह मंत्री बीजापुर के बासागुड़ा कैंप जाएंगे।