रायपुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में शनिवार को माओवादियों के साथ मुठभेड़ में 22 जवान शहीद हो गए थे। आज उन्हें जगदलपुर में श्रद्धांजलि दी जा रही है, जिसमें शामिल होने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जगदलपुर पहुंचे हुए हैं। उनके साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी मौजूद हैं। इस कार्यक्रम के पश्चात दोनों ही नेताओं के बीच आगे की रणनीति पर चर्चा होगी।