- पीएम मोदी 8 अप्रैल को सभी मुख्यमंत्री से करेंगे बात, कोरोना वायरस को लेकर बड़ी चिंता
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 अप्रैल को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के साथ विडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिये बैठक करेंगे।
इस बैठक में वर्तमान की अनियंत्रित कोरोना महामारी और टीकाकरण से संबंधित मुद्दों पर चर्चा होगी।
यह निर्णय महामारी से बिगड़ते हालातों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। बढ़ते संक्रमण पर यह पांच दिनों में दूसरी बैठक होगी।
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार सोमवार को भारत में अब तक के सबसे ज्यादा 103,558 दैनिक मामले आए है। जिससे देश में कुल मामलों की संख्या 12,589,067 हो गई हैं।