रायपुर। भाजपा विधायक एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने रायपुर सहित छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ते भयावह प्रकोप को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए। आज मुख्यमंत्री भुपेश बघेल से चर्चा की व कोरोना की भयावह स्थिति को देखते हुए तत्काल आक्सीजन, वेंटिलेटर व बेड की व्यवस्था करने की मांग की।
इस मौके पर उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा कि रायपुर में तत्काल पर्याप्त क्वारांटाईन सेंटर की व्यवस्था की जावे, जिससे अस्पताल में जगह न मिलने पर मरीज वहाँ भर्ती होकर अपना ईलाज करा सके. अग्रवाल ने मुख्यमंत्री से मांग की, शहर में जितने भी बड़ी सामुदायिक/सार्वजनिक भवने व धर्मशाला है व स्कूल काॅलेजो के बड़े-बड़े छात्रावास है, जो खाली है। वहां व्यवस्था कर उन्हें क्वारंटाईन सेंटर में तत्काल परिवर्तित किया जावे जिसमें कोरोना पीड़ित परिवारों को राहत मिल सकें।
अग्रवाल ने चर्चा में मुख्यमंत्री से कहा कि रायपुर के क्वारांटाईन सेंटर व व्यवस्थाओं के लिए तत्काल 100 करोड़ रूपये व सभी जिलो को पर्याप्त राशि दी जावे जिसमें जिले स्तर पर प्रशासन द्वारा क्वारंटाईन सेंटरों में आॅक्सीजन, वेंटिलेटर, भोजन व दवा की पर्याप्त व्यवस्था की जा सकें।
अग्रवाल ने रायपुर कलेक्टर व नगर निगम कमिश्नर से चर्चा कर रायपुर शहर में प्रारंभ होने वाले 5 क्वारंटाईन सेंटर को तत्काल प्रारंभ करने को कहा व कहा कि इन सेंटरों के प्रारंभ होने से लोगो को थोड़ी राहत मिलेगी वही एैसे मरीज जो बस्तियों के है जिनके घरो में पर्याप्त कमरे नही है। उन्हें भी ईलाज की सुविधा मिल जायेंगी।
उन्होंने ने मुख्यमंत्री से कहां कि कोरोना की भयावह स्थिति को देखते हूए जनप्रतिनिधियों की बैठक आयोजित किया जाना चाहिए व सामाजिक संस्था एवं व्यावसायिक संस्थाओं की बैठक आयोजित कर सभी को भागीदार बनाया जाना चाहिए एवं कोरोना के खिलाफ जागरूकता के लिए सभी को लेकर व्यापक अभियान चलाना चाहिए जिसमें छत्तीसगढ़ में बढ़ते संक्रमण को रोका जा सके।