रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना (CORONA) का तांडव दिन-प्रतिदिन अपनी उग्रता दिखाता ही जा रहा है। सप्ताहभर पहले तक तीन हजार मरीजों का मिलना ज्यादा लगने लगा था, जो पांच हजार पहुंच गया और अब सोमवार (MONDAY) को नए मरीजों की संख्या 7 हजार पार हो गई है। इस बिगड़ते हालात के चलते राजधानी रायपुर (RAIPUR) में शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक लाॅक डाउन किया गया है, तो प्रदेश के अन्य जिलों में अलग-अलग समय और परिस्थितियों के मुताबिक कलेक्टरों ने निर्णय लिया है।
दुर्ग जिले में आज से सख्त लाॅकडाउन (LOCK DOWN) की घोषणा कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर भूरे ने की है, जो फिलहाल 14 अप्रैल तक प्रभावी रहेगा, इसके बाद परिस्थितियों को देखते हुए आगे का निर्णय लिया जाएगा। वहीं राजनांदगांव (RAJNANDGAON) में भी सख्ती का आदेश जारी किया गया है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM BHUPESH BAGHEL) के निर्देश पर राज्य के भीतर प्रवेश की सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है। विदित है कि इस वक्त देश में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र है। राजनांदगांव की सीमा महाराष्ट्र से सटी हुई है। आशंकाओं को देखते हुए इस सरहद (BORDER) को पूरी तरह से सील कर दिया गया है।