जशपुर। कलेक्टर महादेव कावरे ने आज कोरोना संक्रमण की सुरक्षा को देखते हुए कलेक्ट्रोरेट सभा कक्ष में स्वास्थ्य विभाग, नगरीय निकाय के अधिकारियों की बैठक ली। उन्होनें कहा कि लोगो को संक्रमण से बचाने के लिए सभी को जागरूक करें। इस अवसर पर वनमण्डलाधिकारी कृष्ण जाधव, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के.एस.मण्डावी, जशपुर एसडीएम आकांक्षा त्रिपाठी, नगरपालिका अधिकारी बसंत बुनकर और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी डॉ. पी. सुथार उपस्थित थे।
ALSO READ : CG बड़ी खबर : कोरोना से आरक्षक की मौत… रायपुर में इलाज के दौरान तोड़ा दम…
कलेक्टर ने कांटेक्ट ट्रेसिंग की टीम को गंभीरता से कार्य करने के निर्देश दिये हैं। उन्होनें कहा कि जिले में शाम 6ः00 बजे से सुबह के 6ः00 बजे तक रात्रिकालीन कर्फ्यू लगाया है जिसका पालन अनिवार्य रूप से करने के लिए कहा गया है, साथ ही पार्किंग के लिए रणजीता स्टेडियम और पुराना बस स्टैण्ड दो जगह पर व्यवस्था कर दी गई है और बस को उसी अनुसार पार्किंग स्थल पर खड़ा करने के लिए कहा गया है। इसी तरह सब्जी बाजार के लिए भी 04 जगह चिन्हांकन करके बता दिया गया है।
ALSO READ : बड़ी खबर छत्तीसगढ़ : अब इस जिले में लगा लॉकडाउन… शाम 6 बजे तक बंद हो जाएँगी सभी दुकाने… कलेक्टर ने जारी किया आदेश
कलेक्टर ने समीक्षा के दौरान जिले में पॉजिटीव और एक्टीव कैशों की जानकारी ली। उन्होनें कहा कि सुरक्षा को देखते हुए सभी लोग कोरोना मापदण्डों का गंभीरता से पालन करें, मास्क लगाये और 02 गज की दूरी बनाये रखें। उन्होनें स्वास्थ्य अधिकारियों को प्रत्येक ब्लॉक में 100 बेड के आईसोलेशन सेंटर को तैयार करने के निर्देश दिये हैं। सेंटर में मरीजों के लिए सभी बुनियादी सुविधाएं शत प्रतिशत सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है।
उन्होंने कहा कि 60 वर्ष के अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को पॉजिटीव आते हैं तो कोविड-19 केयर सेंटर में रखने के लिए कहा गया है, साथ ही जिले के जितने कोविड केयर सेंटर में बेड निर्धारित की गई है वहॉ मरीजों को रखकर ईलाज करने के लिए कहा गया है। होम आईसोलेशन की सुविधा विशेष परिस्थिति में ही देने के लिए कहा गया है। अन्यथा कोविड-19 केयर सेंटर में रखकर ही ईलाज करने के निर्देश दिये हैं।
ALSO READ : CORONA BREAKING : विक्की कौशल के बाद अब बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव
उन्होने टीकाकरण के प्रगति की भी जानकारी ली और टीकाकरण केन्द्र में प्राथमिकता से वैंक्सीन उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं। 45 वर्ष के आयु वाले सभी लोगो का टीकाकरण करने के लिए कहा है। उन्होनें कहा कि जिले में 230 टीकाकरण केन्द्र बनया गया है जिसके माध्यम से टीका लगाया जा रहा है।