तिल्दा नेवरा। कोरोना महामारी के प्रदेश में बढ़ते संक्रमण से प्रदेश में सख्ती बरती जा रही है। क्षेत्र में तहसीलदार नन्द किशोर सिन्हा ने भी प्रदेश और जिला प्रशासन के आदेश के बाद सख्त आदेश जारी करते हुए कहा था की शाम 6 बजे के बाद यदि दुकाने खुली दिखीं को सकती कार्यवाई की जाएगी। इस बात का असर आज देखने को मिला शहर की लगभग 95 प्रतिशत दुकाने 6 बजने से पहले ही बंद हो गई थी.
इस बात का जायज़ा लेने के लिए आज तहसीलदार नन्द किशोर सिन्हा, थाना प्रभारी शरद चन्द्र बी ऍम ओ डा आशीष सिन्हा, नगरपालिका सीएमओ जी. डी. डहरिया सभी अपने दल बल के साथ शहर की गलियों में पैदल मार्च करते निकले।
इस समय अधिकारियो ने स्टेशन चौक से सिंधी केम्प होते हुए गाँधी चौक नेवरा तक का निरिक्षण किया। निरिक्षण करते हुए अधिकारियो ने पाया की समय सीमा खत्म होने के बाद भी शहर की कुछ प्रतिष्ठित दुकाने खुली थी. उन्हें समझाइश देकर बंद कराया गया। जहां भीड़ ज्यादा रहती है उनके घरो में कोरोना पॉजिटिव लोग है. और पारिवारिक सदस्यों के द्वारा दुकान का संचालन किया जा रहा है उन्हें प्रशासन द्वारा चिन्हांकित किया जा रहा है. उनके दुकानों को बंद करवाया जायेगा जब तक दुकान में बैठने वाले की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव नहीं आ जाती दुकान बंद ही रहेंगी।