रायपुर। तर्रेम मुठभेड़ के बाद एक जवान के अपहरण का दावा करने बाद नक्सलियों ने अब उस जवान की तस्वीर भी जारी की है। कल ही प्रेस नोट जारी कर नक्सली नेता विकल्प ने स्वीकार किया था कि एक जवान बंदी के रूप में उनके कब्जे में है। नक्सलियों ने जवान की तस्वीर मीडिया में जारी की है। तस्वीर एक जंगली इलाके की है, जहां अस्थायी झोपड़ी में जवान वर्दी में बैठा हुआ नजर आ रहा है।
आपको बता दें कि सीआरपीएफ के कोबरा बटालियन का जवान राकेश्वर सिंह मन्हास तर्रेम नक्सली हमले के बाद से ही लापता था। हालांकि हमले के दूसरे दिन एक मीडियाकर्मी को नक्सलियों की तरफ से फोन कर बताया गया था कि जवान उनके कब्जे में है। जिसके बाद कल एक प्रेस नोट नक्सलियों ने मुठभेड़ के बाद जारी किया था, जिसमें ये कहा गया है कि जवान उनके कब्जे में है और मध्यस्थता के लिए एक कमेटी के जरिये बातचीत की पेशकश की गयी है।