रायपुर। प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या को लेकर सरकार चिंतित है। रायपुर कलेक्टर डॉ. एस भारतीय दासन प्रेस वार्ता कर कोरोना गाइड लाइन की जानकारी दी है। रायपुर में 9 अप्रैल शाम 6 से लेकर 19 अप्रैल शाम 6 बजे तक लॉक डाउन की घोषणा की गई।
छत्तीसगढ़ में कल रिकॉर्ड तोड़ कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। सबसे ज्यादा रायपुर जिले में कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन ने 9 अप्रैल से 19 अप्रैल लॉक डाउन की घोषणा की है।
इस दौरान अति आवश्यक सुविधाएं ही जारी रहेंगे। कोविड जांच के लिए परिचय पत्र साथ रखना होगा। होम आइसोलेशन की सुविधा जारी है। अस्पताल, मेडिकल और एटीएम खुले रहेंगे।
सभी प्रकार के धार्मिक स्थल, पर्यटन स्थल पर लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। अनावश्यक घूमते हुए पाए जाने पर महामारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।
राजधानी में में एयरपोर्ट बस स्टैंड रेलवे स्टेशन खुले रहेंगे।
कॉन्पिटिटिव एग्जाम दिलाने वाले छात्रों को राजधानी से बाहर जाने के लिए ईपास जारी कराया जाएगा। रायपुर से बाहर जाने के लिए प्रशासन से अनुमति लेनी पड़ेगी।
रेलवे स्टेशन बस स्टैंड एयरपोर्ट में बस ऑटो टैक्सी के संचालन में रोक नहीं है यात्रियों की संख्या को लेकर सीमा निर्धारित कर दी गई है।
राजधानी में किराना दुकान सब्जी मार्केट को लेकर संशय बना हुआ है।
औद्योगिक संस्थान में काम करने वाले कर्मचारियों और मजदूरों को लेकर उचित व्यवस्था के अनुसार निर्माण कार्य जारी रखने के आदेश है।