प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम के तहत छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ संवाद कर रहे हैं। कोरोना महामारी के चलते इस वर्ष ‘परीक्षा पे चर्चा’ के चौथे संस्करण का आयोजन वर्चुअल मोड में किया जाएगा। संबोधन के दौरान पीएम मोदी स्कूली छात्रों को परीक्षा के तनाव के निपटने के टिप्स देंगे। प्रधानमंत्री के साथ ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए करीब 14 लाख विद्यार्थी, शिक्षक और अभिभावकों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि 81 देशों के स्टूडेंट्स ने परीक्षा पे चर्चा क्रिएटिव राइटिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।