रायपुर। राजधानी रायपुर के बाजारों में आज सुबह से अनियंत्रित भीड़ उमड़ पड़ी है। किराना स्टोर्स, सब्जी और फल के अलावा पान मसाला, शराब की दुकानों सहित अन्य दुकानों पर भारी भीड़ नजर आ रही है। वहीं लाॅक डाउन की घोषणा की वजह से रोजमर्रा की जरुरत के सामानों के भाव भी अचानक आसमान छूने लगे हैं, इसके बावजूद भी भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है।
विदित है कि छत्तीसगढ़ में कोरोना के तांडव को देखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई थी। इसके बाद रायपुर कलेक्टर ने शुक्रवार से राजधानी में 10 दिनों के लिए लाॅक डाउन की घोषणा कर दी। इस घोषणा में बहुत स्पष्ट उल्लेख किया गया है कि इन 10 दिनों के दौरान राशन सामाग्री, सब्जी, फल सहित अन्य दुकानें पूरी तरह से बंद रखी जाएंगी।
आवश्यक सेवाओं में मेडिकल स्टोर्स, हाॅस्पिटल, पेट्रोल पंप (मान्य लोगों के लिए) और एलपीजी की सुविधाएं ही मुहैया कराई जाएंगी। इस दौरान अनावश्यक बाहर निकलने वालों के खिलाफ सख्ती से पेश आया जाएगा।
आलम यह है कि आगामी 10 दिनों के लिए रोजमर्रा की जरुरत की चीजों की पूर्ति के लिए लोग बेहिसाब बाहर निकले हुए हैं, जिसकी वजह से बाजारों में पांव धरने तक की स्थिति नहीं है। ना तो सोशल डिस्टेंशिंग का लोगों को ध्यान है, ना ही लोग कोरोना के खतरनाक प्रभाव से लोग भयभीत नजर आ रहे हैं, जबकि राजधानी सहित पूरे प्रदेश में कोरोना ने हाहाकार मचा रखा है।
https://youtu.be/q7-MCpptIVs