रायपुर। राजधानी में कोरोना एक तरफ, शराब प्रेमियों के लिए शराब एक तरफ है। राजधानी में बड़ते ही संक्रमण के मामले ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। कोरोना के बड़ते प्रसार को रोकेने लिए 10 दिन लॉक डाउन लगाने का फैसला लिए गया है। ये खबर मिलते शराबियों के पैरों तले जमीन खसक गई। माजरा ये है कि उनेक खड़े होने तक के जगह नहीं है। भारी मात्रा में शराबी एक साथ मदिरा दूकान के समाने खड़े हो गये है। शराब के इस प्रेम ने सभी को खतरे में डाल दिया है। राजधानी के सिलतरा भट्टी की एक विडियो सोशल मीडिया में जोरो वायरल हो रही है।
आबकारी विभाग ने कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए यह आदेश जारी किया था कि शराब दूकान में जाने वाले ग्राहकों को मास्क लगाना अनिवार्य होगा। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए शराब बिक्री की जाए, लेकिन राजधानी के सिलतरा में शरबियों का भीड़ उमड़ आया है भीड़ इतनी है की खड़े होने तक की जगह नहीं है।
लॉक डाउन की घोषणा के पश्चात…..
जय हो लखमा दादी की @RaipurPoliceCG @topchandnews @CgSwaraj @gyanendrat1 @IBC24News @virendradubey86 pic.twitter.com/HwZVNPZTG2
— राष्ट्रवाद का सिपाही (@BABA_TIWARI07) April 8, 2021