ग्रैंड न्यूज, भोपाल। देश में कोरोना की दूसरी लहर आतंक का पर्याय बन गया है। सुरक्षा के तमाम उपायों और वैक्सीनेशन के बीच संक्रमण का खौफनाक असर देखने में आ रहा है। कोरोना से बचाव के लिए देश के सर्वाधिक प्रभावित राज्यों में लाॅक डाउन जैसी सख्ती भी बरती जा रही है, लेकिन इसका भी वैसा असर नहीं दिख रहा है, जैसा पहली लहर के दौरान दिखा था।
मिल रही ताजा जानकारी के मुताबिक कोरोना की चपेट में इस बार मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान यानी कि एम्स में कोरोना ब्लास्ट हुआ है। एम्स स्टॉफ के 184 में से 102 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया। संक्रमितों की लिस्ट में 24 से ज्यादा डॉक्टर भी शामिल है।
बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। मौत के आंकड़ों के साथ-साथ तेजी से संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। वहीं दूसरी ओर अब मरीजों का उपचार कर रहे डॉक्टर और स्टाफ भी संक्रमित हो रहे हैं।
गुरुवार को प्रदेश में कुल 4324 नए कोरोना मरीज मिले हैं। अब तक 3 लाख 22 हज़ार 338 संक्रमित मरीज मिल चुके हैं, यहां पिछले 24 घंटे में 27 मरीजों की मौत हुई है, मध्यप्रदेश में अब तक 4113 मरीजों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में अब तक 2 लाख 90 हजार 165 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 28 हजार 060 है।