ग्रैंड न्यूज, रायपुर। छत्तीसगढ़ में बीते तीन दिनों से कोरोना संक्रमण अपने भयावह रुप में आ चुका है। लगातार तीन दिनों से प्रदेश में 10 हजार से ज्यादा नए संक्रमितों की बाढ़ आ रही है, जबकि टेस्ट की संख्या जस की तस है। इससे यह बात आसानी से समझी जा सकती है कि प्रदेश में कोरोना किस वृहद स्थिति में आ चुका है और पूरा प्रदेश किस बुरे दौर से गुजर रहा है।
इस बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज अपने निवास कार्यालय से कोरोना के खिलाफ एक नए जंग का ऐलान कर दिया है। सीएम बघेल ने प्रदेश में आज से जागरूकता अभियान की शुरुआत की है, जिसे ’रोको-टोको’ अभियान का नाम दिया गया है। इसे रायपुर सहित फिलहाल 6 प्रमुख जिलों में शुरु किया जा रहा है। जिसमें 6 वालिंटियर अपनी सेवाएं देंगे।
READ MORE : BIG NEWS : राजधानी में LOCK DOWN आज से… 10 दिनों की सख्ती… भटकते दिखे तो सीधे FIR
प्रदेश में कोरोना संक्रमण के प्रभाव को लेकर शासन-प्रशासन के माथे से भी पसीना छूटने लगा है। आलम यह है कि प्रदेश में इस वक्त सभी की दिन-रात एक जैसी हो गई है, क्योंकि ना तो संक्रमण का प्रभाव कम हो रहा है और ना ही मौतों की संख्या। उल्टे स्थिति यह हो गई है कि मौतों की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है। गुरुवार को सामने आए आंकड़े और भी ज्यादा डरावने थे, क्योंकि पहली बार प्रदेश में एक साथ 72 लोगों की मौत दर्ज की है, जो लोग कोरोना का उपचार करा रहे थे।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज अपने निवास कार्यालय से ’रोको-टोको’ अभियान को लाॅच किया, इसके साथ ही उन्होंने खुद के साथ राजधानी के कलेक्टर, एसएसपी सहित तमाम अफसरों को शपथ दिलाई ।
https://youtu.be/NBsnAghSK_M