ग्रैंड न्यूज, रायपुर। आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आखिरकार कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन का पहला डोज लगवा ही लिया है। आज रायपुर के पंडित जवाहर लाल नेहरु स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय में सीएम बघेल को कोविड-19 से बचाव का पहला टीका लगा है। इसके 28 दिनों बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को दूसरा डोज लगाया जाएगा। इस मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के सभी पात्र लोगों से वैक्सीनेशन का लाभ लेने की बड़ी अपील की है।
बता दें कि कोरोना से बचाव के लिए भारत में दो वैक्सीन प्रयोग में लाए जा रहे हैं। इनमें से एक भारत में ही निर्मित है। इन दोनों ही वैक्सीन को मेडिकल इमरजेंसी में जारी किया गया है और दोनों ही वैक्सीन कारगर साबित हो रहे हैं।
READ MORE : कोरोना हाहाकार के बीच… मुख्यमंत्री बघेल ने दिलाई… कोरोना के खिलाफ… जंग का किया ऐलान… दिलाई शपथ
देश के वरिष्ठ वैज्ञानिकों ने इस बात का दावा किया है कि कोरोना वैक्सीन के लिए जारी दोनों ही वैक्सीन की दोनों डोज के बीच 28 दिनों का अंतराल, उसके बाद डेढ़ माह तक खुद को संक्रमित होने से बचाए रखने के बाद शरीर पर कोरोना हावी नहीं हो सकता। यह भी कहा गया है कि कोरोना से वे लोग भी संक्रमित हो सकते हैं, जिनके दोनों डोज पूरे हो चुके हैं, लेकिन कोरोना का असर शरीर पर उस तरीके से नहीं पड़ेगा, जैसा बगैर वैक्सीन वालों में नजर आता है। बहरहाल प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन पूरी गति से हो रहा है।
READ MORE : BIG NEWS : राजधानी में LOCK DOWN आज से… 10 दिनों की सख्ती… भटकते दिखे तो सीधे FIR
आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जब वैक्सीन का पहला डोज लिया, उस समय इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा, स्वास्थ्य विभाग की अपर मुख्य सचिव श्रीमती रेणु जी. पिल्लै, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की संचालक डॉ. प्रियंका शुक्ला, चिकित्सा शिक्षा विभाग के संचालक डॉ. आर.के. सिंह, कलेक्टर डॉ. एस. भारतीदासन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव, रायपुर मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. विष्णु दत्त, डॉ. भीमराव अम्बेडकर अस्पताल के अधीक्षक डॉ. विनीत जैन और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मीरा बघेल मौजूद थीं।
https://youtu.be/FVaVRzHOez8