CM भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में बढ़ रहे कोरोना के मामलों के लेकर पत्रकारों और प्रमुख चैनलों के संपादकों से बात की। सीएम भूपेश बघेल ने पत्रकारों से कोरोना को लेकर किए जा रहे उपायों को लेकर चर्चा की।साथ ही साथ लोगों से सीएम ने अपील की है कि वो कोरोना से कैसे बचें।
क्या क्रिकेट के कारण कोरोना फैला ?
सीएम ने कहा कि जो लोग ये आरोप लगा रहे हैं कि प्रदेश में क्रिकेट के कारण कोरोना फैला है वो गलत है। क्योंकि प्रदेश में जो लोग बाहर से आए उनके कारण कोरोना फैला। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा केस है। जिसकी सीमा छत्तीसगढ़ से लगती है । लिहाजा उनके कारण कोरोना फैला। लेकिन जो ये बातें कह रहे हैं कि क्रिकेट से कोरोना फैला वो खुद मैदान में सपरिवार उपस्थित थे और सेल्फी लेकर फोटो शेयर किए हैं।
टोकन मिलने के बाद टेस्ट में देरी क्यों ?
वहीं दुर्ग जिले में टोकन मिलने के बाद कोरोना टेस्ट नहीं होने की बात पर सीएम ने कहा कि एक दिन में 125 टेस्ट की ही लिमिट है। यदि कोई समय निकल जाने के बाद टेस्ट कराने आएगा तो उसे पूरे टेस्ट के बाद ही मौका मिलेगा क्योंकि एक बार नंबर चले जाने के बाद अगले व्यक्ति का कोरोना टेस्ट होगा। इसलिए जिन लोगों को कोरोना टेस्ट कराना है। वो अपने तय समय में सेंटर में जाए और टेस्ट कराएं। इसी के साथ उन्होंने कोरोना को लेकर दवाईयों के ब्लैकमार्केटिंग को रोकने की बात कही। साथ ही साथ सीएम ने कहा कि लोगों को कोरोना से बचाने के लिए उपाय जारी हैं।
भीड़ की तस्वीर छापने पर सीएम बिफरे
लॉकडाउन की घोषणा होने के बाद बाजारों में उमड़ती भीड़ की तस्वीर पेपर में छापने और टीवी में दिखाने को लेकर सीएम ने मीडिया से अपील की है कि ऐसी तस्वीरों को ना दिखाए जिससे लोगों के मन में नियमों के उल्लंघन की बात आए। सीएम ने कहा कि जाहिर सी बात है 10 दिन के लॉकडाउन में लोग जरूरी सामान लेने के लिए दुकान जाएंगे। लेकिन केवल एक ही जगह की तस्वीर को दिखाकर पूरे प्रदेश को ये दिखाना की लॉकडाउन के नियमों का पालन नहीं हो रहा है ये गलत है।
CG ब्रेकिंग : एक और जिले में सम्पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा… कलेक्टर ने जारी किया आदेश…
CG ब्रेकिंग : एक और जिले में सम्पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा… कलेक्टर ने जारी किया आदेश…