ग्रैंड न्यूज, रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 9 अप्रैल को सवेरे 11 बजे अपने रायपुर निवास परिसर में यूनिसेफ की ‘रोको अउ टोको’ परियोजना के वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। सीएम बघेल इसके बाद पूर्वान्ह 11:00 बजे अपने रायपुर निवास से कार द्वारा रवाना होकर 11:10 बजे पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर पहुंचेंगे और वहां टीका लगवाने के बाद 11:50 बजे अपने निवास लौट आएंगे।
देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 8 अप्रैल को कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज लगवा लिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने देश के सभी पात्र लोगों से वैक्सीनेशन कराने की अपील की है। पीएम मोदी ने देश के नाम अपने संदेश में कहा है कि भारत के सभी राज्यों में टीकाकरण की व्यवस्था राज्य की सरकारों ने किया हुआ है। केंद्र सरकार पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन भी उपलब्ध करा रही है। लिहाजा प्रत्येक पात्र व्यक्ति पंजीयन के माध्यम से टीकाकरण का लाभ जरुर ले।
पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना के खिलाफ जारी जंग में दोनों ही वैक्सीन काफी कारगर साबित हो रही है। फिलहाल इस वैक्सीन के जरिए कोरोना को मात देने का प्रयास सभी को मिलकर करने की आवश्यकता है, ताकि कोरोना की चेन टूट सके। उन्होंने देश में कोरोना की दूसरी लहर को लेकर चिंता व्यक्त करते हुआ कहा कि इस वक्त खुद को सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी स्वयं की है, तभी परिवार और देश सुरक्षित हो पाएगा।