ग्रैंड न्यूज, रायपुर। कोरोना को लेकर लापरवाही अब भी कम नहीं हुई है, जबकि बीते दो सप्ताह से कोरोना ने जैसा कोहराम मचाया है, उसकी वजह से छत्तीसगढ़ कोरोना संक्रमण में मामले में अपने से तीन गुना बड़े राज्यों से भी आगे निकल गया है। आलम यह है कि छत्तीसगढ़ में 10 हजार नए संक्रमितों के मिलने की हैट्रिक पूरी हो चुकी है, तो रायपुर के बाद अब दुर्ग में भी 2 हजार से ज्यादा नए संक्रमितों का नया रिकार्ड बन गया है। इस मामले में राजनांदगांव भी पीछे नहीं है। संस्कारधानी में भी नए संक्रमितों की संख्या एक हजार पार हो गई है।
प्रदेश के कई जिले ऐसे हैं, जहां संक्रमण शून्य हो चुका था, वहां भी आंकड़ा प्रतिदिन 100 छूने लगा है, तो कुछ जिलों में 100 का भी आंकड़ा पार हो गया है। बीते तीन दिनों की स्थिति का आकलन किया जाए तो पूरे राज्य में मंगलवार को करीब 10 हजार नए संक्रमितों की पुष्टि की गई थी, बुधवार को 10 हजार से ज्यादा तो गुरुवार को भी 10 हजार से ज्यादा नए संक्रमितों की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने ही की है।
READ MORE : PM मोदी ने लगवाया…दोनों डोज…सीएम बघेल लगवाएंगे…आज पहला
इस बीच यदि वैक्सीनेशन की बात की जाए तो प्रतिदिन पौने तीन लाख लोगों को वैक्सीनेट किया जा रहा है। 45 पार के लोगों को वैक्सीनेशन के लिए पात्र किए जाने के बाद से लगातार वैक्सीनेशन हो रहा है। प्रदेश की कुल आबादी करीब 3 करोड़ है, और जारी वैक्सीनेशन के आंकड़ों को देखते हुए 100 दिनों के भीतर वैक्सीनेशन पूरा हो जाएगा।
इस बीच बड़ी चर्चा का विषय यह है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए देश और प्रदेश के लोगों को ज्यादा सुरक्षित करने के उद्देश्य से पीएम मोदी को एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने 18 साल के ऊपर के सभी लोगों को वैक्सीनेशन की सुविधा दिए जाने का आग्रह किया है। उनके इस ट्वीट पर भारत सरकार कितना सहमत होता है, फिलहाल इस पर कोई भी जवाब सामने नहीं आया है।