कवर्धा। छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। रोजाना प्रदेश के अलग-अलग जिलों से रोजाना हजारों मामले सामने आ रहे हैं। हालात को देखते हुए राजधानी रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, बालोद सहित कई जिलों में लॉकडाउन लगा दिया गया है। इसी बीच खबर आ रही है कि तेजी से बढ़ते संक्रमण को देखते हुए दुकानों के खुलने और बंद होने के समय में बदलाव किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार अब शहर में दुकानें सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक ही खुली रहेंगी। साथ ही सब्जी की दुकानें 12 बजे तक खुली रहेंगी। वहीं, दूसरे जिलों से आने वालों को ही नहीं बल्कि गांवों से आने वाले लोगों को कोरोना रिपोर्ट दिखानी होगी। रिपोर्ट दिखाने के बाद ही शहर में प्रवेश दिया जाएगा।