रायपुर। कोरोना मरीजों के लिए इंडोर स्टेडियम में बनाए जा रहे 500 बिस्तरों के अस्पताल के लिए क्रेडाई छत्तीसगढ़ की ओर से 50 नग ऑक्सीजन कंसन्टेटर रायपुर नगर निगम कार्यालय में मेयर एजाज ढेबर और आयुक्त सौरभ कुमार को सौंपे. इन कंसन्टेटर के उपयोग से कोरोना के गंभीर मरीजों को त्वरित ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए किया जाएगा.
रायपुर निगम कार्यालय में आयोजित सादे समारोह में क्रेडाई अध्यक्ष मृणाल गोलेछा ने मेयर एजाज ढेबर और रायपुर नगर निगम आयुक्त सौरभ कुमार को ऑक्सीजन कंसन्टेटर सौंपे. इस अवसर परक्रेडाई नेशनल के आनंद सिंघानिया, क्रेडाई छत्तीसगढ़ के सचिव संजय रहेजा, विजय नथानी एवं क्रेडाई छत्तीसगढ़ के निर्वतमान अध्यक्ष रवि फतनानी भी उपस्थित थे.
इस अवसर पर महापौर ढेबर एवं आयुक्त सौरभ कुमार ने नगर पालिक निगम की ओर से छत्तीसगढ क्रेडाई के पदाधिकारियों की सकारात्मक सोच को सराहा एवं इसे पूरे समाज के लिये एक अनुकरणीय उदाहरण निरुपित करते हुए समाज के सभी संगठनों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं, एनजीओ से इसी प्रकार आगे आकर कोविड 19 के वायरस संक्रमण के प्रसार की जन – जन के स्वास्थ्य की सुरक्षा की दृष्टि से कारगर रोकथाम के अभियान में राजधानी शहर में सकारात्मक सोच के साथ सहभागिता दर्ज करवाने का अनुरोध किया |
इस दौरान नगर निगम के अपर आयुक्त पुलक भट्टाचार्य एवं नगर निगम के सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित थे |