मुंबई। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को शुक्रवार को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। वो 27 मार्च को कोविड-19 पॉजिटिव हुए थे। इसके बाद उनको 2 अप्रैल को हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद वो कुछ दिन घर में क्वारंटाइन रहेंगे। सचिन हाल में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में इंडिया लीजेंड्स की कप्तानी करते नजर आए थे। इस टूर्नामेंट में भारत लीजेंड्स की ओर से खेलने वाले सचिन समेत चार खिलाड़ी कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव निकले थे।
Sachin Tendulkar discharged from hospital after recovering from COVID19. He will be in home quarantine for few days.
He had tested positive for COVID19 on March 27. pic.twitter.com/HLMKiSuajP
— ANI (@ANI) April 8, 2021
सचिन ने हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के बाद ट्वीट किया कि अस्पताल से अभी घर लौटा हूं और कुछ दिन घर पर क्वारंटीन रहूंगा। आराम करूंगा। मैं आप सभी को शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया कहना चाहता हूं। मैं सभी मेडिकल स्टाफ का ऋणी हूं और वे एक वर्ष से अधिक समय से इसी तन्मयता के साथ कठिन परिस्थिति में काम किए जा रहे हैं।
सचिन के अलावा एस बद्रीनाथ, यूसुफ पठान और इरफान पठान भी कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव निकले थे ।रायपुर में खेले गये इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने सचिन की अगुवाई में जीत दर्ज की थी। सचिन ने अपने हॉस्पिटल में भर्ती होने की जानकारी ट्वीट कर दी थी। सचिन ने ट्वीट कर कहा लिखा था कि आपकी शुभकामनाओं और प्रार्थनाओं के लिये आभार। चिकित्सा सलाह के तहत एहतियात के तौर पर मैं अस्पताल में भर्ती हो गया हूं। मुझे उम्मीद है कि कुछ दिनों में मैं घर वापस लौट जाऊंगा। सभी अपना ध्यान रखें और सुरक्षित रहें।