रायपुर। कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप राजधानी में सबसे अधिक देखने को मिला है। गुरुवार देर रात आई मेडिकल रिपोर्ट में सबसे अधिक मरने वालों की संख्या राजधानी में है। बीते कल एक साथ 34 लोगों की मौत हुई है। शाम 6 बजे के बाद राजधानी में पूर्ण लॉक डाउन लग चुका है। अनावश्यक घुमते हुए पाए जाने पर रायपुर जिला प्रशासन सख्त करवाई करेगी।
https://www.youtube.com/watch?v=OtrXREZNnTU
सभी दुकानों और बाजारों के बंद होने के बाद रायपुर पुलिस फलैग मार्च निकालने की तैयारी कर रही है। भारी मात्रा में पुलिस फ़ोर्स मौजूद है इसके बाद कोई भी कोरोना गाइड लाइन के नियमों को तोड़ते हुए पाया गया तो क़ानूनी कार्रवाई की जायेगी। जय स्तंभ चौक से यह मार्च पुरे शहर में निकलेगी।
शाम के बाद शहर के लगभग सभी दूकाने बंद हो चुकी है। पेट्रोल पंप भी बंद रहेंगे जिसके चलते शाम तक पेट्रोल पंप में ग्रहकों की भीड़ लगी रही। बाजारों में सब्जी दूकाने भी कुछ देर तक खुली रही। कुछ ग्राहक दुकान बंद होने के बाद पहुँच रहे। रायपुर के शास्त्री बाजार में शाम के बाद सन्नटा पसरा गया है। गोल बाजार सदर, बाजार, एमजी रोड, के दुकानों में कारोबारियों ने 10 दिन के लिए ताला जड़ दिया है।
मुख्य चौक चैराहों में आज से पुलिस की सख्त तैनाती रेहगी। बे वहज घूमने वालों पर सख्त निगरानी रखी जाएगी। शहर के हर चौक में कड़ी सुरक्षा के साथ पुलिसकर्मी मौजूद रहेंगे।