ग्रैंड न्यूज, रायपुर। कहा गया है प्रत्यक्ष को प्रमाण की जरुरत नहीं होती। लेकिन विडंबना है कि छत्तीसगढ़ में प्रमाण देखकर भी लोगों को प्रत्यक्ष की आवश्यकता महसूस हो रही है। यह कोई मजाक नहीं, बल्कि एक ऐसी सच्चाई है, जिसका सामना रोज लोग कर रहे है, उसके बावजूद नहीं चेत रहे हैं। इस बीच चौंकाने वाली हकीकत यह सामने आ चुकी है कि कोरोना का सामने आया दूसरा स्टेन पहले से बिल्कुल अलग और ज्यादा खतरनाक है।
READ MORE : LOCKDOWN AGAIN-यहां कोरोना हुआ आउट ऑफ कंट्रोल, TOTAL लॉकडाउन आखिरी विकल्प!
कोरोना वायरस और उसके संक्रमण को लेकर यह भ्रांति अब भी है कि सर्दी-जुकाम, टेस्ट लाॅस, बुखार और सांस में दिक्कत ही कोरोना के लक्षण हैं। जबकि हकीकत यह है कि यह सब पहली बार के लक्षण थे, जबकि सामने आया नया वेरियंट इन लक्षणों के अलावा भी कई दूसरे लक्षणों में शामिल है। चौंकाने वाली बात यह है कि जिन लक्षणों को आमतौर पर मामूली समझा जा रहा था, वही कोविड-19 के प्रमुख और खतरनाक लक्षण साबित होने लगे हैं।
READ MORE : LOCK DOWN : आखिरकार छत्तीसगढ़ के इस… जिले में भी लाॅक डाउन का फैसला… 12 अप्रैल से होगा लागू
यदि पेट में है दर्द –
आमतौर पर पेट दर्द को खानपान से संबंधित मानकर हम चलता कर देते हैं और सामान्य तरीके से उसका उपचार ले लेतें हैं, लेकिन सही मायने में इस बार जो स्टेन सामने आया है, वह सीधे तौर पर पेट पर हमला कर रहा है। अचानक पेट में यदि तेज दर्द होने लगे, तो इसे नजर अंदाज ना करें, बल्कि असहज होने पर तत्काल डाॅक्टर से संपर्क करें और कोविड-19 टेस्ट करवाएं।
यदि सिर में है दर्द –
पहली बार जब कोरोना ने भारत में पांव पसारा था, उस समय सिर दर्द की शिकायत को कोविड-19 का लक्षण नहीं माना गया था। लेकिन इस बार सिर दर्द भी कोरोना का ही लक्षण है। सिर में भारीपन, आंखों में तनाव, चिड़चिड़ाहट जैसी तमाम चीजों का जुड़ाव सीधे इस बार कोविड से ही है। लिहाजा ऐसी दिक्कतें होने पर ही कोरोना जांच को प्राथमिकता देवें।
गले में है यदि जकड़ने –
गले में यदि जकड़न हो रही है, बार-बार खरास आ रहा हो, कफ निकलने की जगह पर सूखापन महसूस हो रहा हो, तो यह कोरोना के ही लक्षण हैं। इस बात को नजरअंदाज करने की जरा भी कोशिश ना करें, क्योंकि इसका सीधा असर फेफड़ों पर पड़ता है और फिर सांस की तकलीफ शुरू हो जाती है। लिहाजा तत्काल डाॅक्टर से संपर्क करें।