उज्जैन: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इंदौर के बाद अब उज्जैन में भी 19 अप्रैल तक लॉकडाउन लगा दिया गया है। कोरोना कहर बाबा महाकाल मंदिर में भी देखने को मिल रहा है। इससे मंदिर में पिछले कई वर्षों से सेवा करने वाले पुजारी चंद्र मोहन काका का शनिवार को निधन हो गया।
हालांकि श्रद्धालुओं लिए सिर्फ बैरेकेटिंग से ही दर्शन की व्यवस्था की गई थी। बावजूद इसके मंदिर के तीन पुजारी और चार कर्मचारी कोरोना संक्रमित हो गए। इसके बाद महाकाल सहित सभी मंदिरों के पट बंद करा दिए हैं। मंदिर के पट कब खुलेंगे इस पर 19 अप्रैल की सुबह के बाद ही फैसला आएगा।
पुजारी के निधन से उज्जैन में शोक की लहर छा गई। उन्हें कोरोना संक्रमण पर निजात पाने के लिए 11 दिवसीय महामृत्युंजय जाप में शामिल 70 से अधिक पंडे पुजारियों ने श्रद्धांजलि दी।