कोरोना की दूसरी लहर ने सबसे अधिक तबाही मचाई है। पूरे देश में हर दिन कोरोना के मामलों में इजाफा हो रहा है और लगातार 50 हजार से अधिक रोजोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। कोरोना के इसी उछाल को देखते हुए पूरे महाराष्ट्र में वीकेंड लॉकडाउन जारी है। इस साल ऐसा पहली बार है जब पूरा महाराष्ट्र वीकेंड लॉकडाउन की जद में है। इस बीच कोरोना पर काबू पाने के उपायों पर चर्चा करने के लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे अहम बैठक बुलाई है।
राज्य में कोरोना के हालातों की समीक्षा करने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उद्धव ठाकरे सभी दलों के नेताओं के साथ एक बैठक बुलाई है। माना जा रहा है कि कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर लॉकडाउन जैसे पाबंदियों पर भी चर्चा की जा सकती है। लॉकडाउन को लेकर अटकलों का बाजार इसलिए भी गर्म है क्योंकि महाराष्ट्र सरकार के दो मंत्री इसके पक्ष में नजर आ रहे हैं।
महाराष्ट्र में 15 दिनों से लेकर तीन सप्ताह तक पूर्ण लॉकडाउन की आवश्यकता बताई जा रही है।क्योंकि अस्पतालों में दवाओं की कमी है और ऐसे में रोगियों की संख्या बढ़ती गई तो स्थिति भयावह हो जाएगी। इसलिए राज्य में कंप्लीट लॉकडाउन का बाजार गर्म है।
LOCK DOWN : आखिरकार छत्तीसगढ़ के इस… जिले में भी लाॅक डाउन का फैसला… 12 अप्रैल से होगा लागू