चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के पहले ही मैच में अपने फैंस को निराश कर दिया। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ वो इस मैच में एक भी रन नहीं बना पाए और सिल्वर डक का शिकार हुए। माही ने महज दो गेंदों का सामना किया और अपनी पारी की दूसरी गेंद पर बिना कोई रन बनाए ही क्लीन बोल्ड हो गए। माही को दिल्ली के गेंदबाज आवेश खान ने बोल्ड आउट किया।
धौनी हुए सिल्वर डक का शिकार
महेंद्र सिंह धौनी दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आइपीएल में दूसरी बार शून्य पर आउट हुए। इससे पहले वो आइपीएल में इस टीम के खिलाफ एक बार जीरो पर आउट हुए थे। धौनी अब इस लीग में दिल्ली के खिलाफ सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट हुए हैं। दिल्ली के अलावा वो आइपीएल में मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ एक-एक बार शून्य पर आउट हो चुके हैं। ओवर ऑल ये चौथा मौका था जब आइपीएल में माही शून्य पर आउट हुए।
धौनी को आइपीएल में पहली बार शून्य पर साल 2010 में शेन वॉटशन ने आउट किया था तो वहीं दूसरी बार वो इसी साल डर्क नानेस की गेंद पर शून्य पर आउट हुए थे। इसके बाद साल 2015 में हरभजन सिंह ने माही को शून्य पर आउट किया तो अब पांच साल के बाद आवेश खान ने उन्हें जीरो पर आउट किया।
इस मैच में माही बेेशक शून्य पर आउट हुए, लेकिन टीम के तूफानी बल्लेबाज सुरेश रैना ने 36 गेंदों पर 4 छक्के व 3 चौकों की मदद से 54 रन की शानदार पारी खेली। मोइन अली ने भी टीम के लिए 24 गेंदों पर 2 छक्के व 4 चौकों की मदद से 36 रन बनाए तो वहीं अंबाती रायुडू ने 16 गेंदों पर 2 छक्के व एक चौके की मदद से 23 रन की पारी खेली। टीम के ओपनर बल्लेबाज रितुराज गायकवाड़ पांच रन जबकि फॉफ डुप्लेसि बिना कोई रन बनाए आउट हुए। जडेजा ने 17 गेंदों पर नाबाद 26 रन जबकि सैम कुर्रन ने 15 गेंदों पर 2 छक्के व 4 चौकों की मदद से 34 रन की तेज पारी खेली। इनकी पारियों के दम पर सीएसके ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 188 रन बनाए।