नई दिल्ली। घातक कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी से लोगों को बचाने के लिए भारत समेत दुनियाभर के कई देशों में वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) अभियान चलाया जा रहा है. लेकिन भारत ने इस रेस में अमेरिका और चीन को भी पीछे छोड़ दिया है.
#Unite2FightCorona#LargestVaccineDrive #amrutmahotsav
India took 85 days to administer 100 million #CovidVaccine doses.
In 85 days, USA administered 92.09 million doses and China’s vaccination coverage was 61.42 million. pic.twitter.com/KROFFpjdjm
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) April 10, 2021
85 दिनों में 10 करोड़ वैक्सीन का यूज
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) ने शनिवार को एक ट्वीट करते हुए बताया, ‘भारत में मात्र 85 दिनों में 10 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी हैं, जबकि अमेरिका (America) में सिर्फ 9.20 करोड़ और चीन (China) में 6.14 करोड़ खुराक ही दी गई हैं.’ लिहाजा भारत ने सुपर पावर अमेरिका और चीन को पीछे छोड़ दिया है और खुद वैक्सीनेशन के मामले में सुपर पावर देश बन गया है.
शुक्रवार को 9.78 करोड़ पर था आंकड़ा
पीआईबी से मिले आंकड़ों के अनुसार, शुक्रवार शाम 8 बजे तक भारत में कुल 9,78,71,045 वैक्सीन की डोज दी जा चुकी थीं. इसमें 89 लाख 87 हजार 818 स्वास्थ्यकर्मी ऐसे हैं जिन्हें वैक्सीन की पहली डोज दी गई है. जबकि 54 लाख 78,562 स्वास्थ्यकर्मी वैक्सीन की दूसरी डोज ले चुके हैं. इसी तरह 98 लाख 65 हजार 504 फ्रंटलाइन वर्कर्स को पहली डोज और 46,56,236 फ्रंटलाइन वर्कर्स ने वैक्सीन की दूसरी डोज दे दी गई है.
45 से 60 वर्ष के इतने लोगों ने लगवाई वैक्सीन
उधर, 45 वर्ष से 59 वर्ष की उम्र के 2,81,30,126 लोगों ने कोरोना की पहली डोज ले ली है. जबकि 5,79,276 लोग ऐसे हैं जिन्हें दूसरी डोज भी दी जा चुके है. वहीं 60 वर्ष से अधिक उम्र के 3,85,92,532 लोग पहली खुराक और 15,80,991 लोग दूसरी खुराक ले चुकें हैं.
क्या कहते हैं 84वें दिन के आंकड़े?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, देशभर में कोविड-19 वैक्सीनेशन के 84वें दिन शाम 8 बजे तक कुल 32,16,949 वैक्सीन की खुराक दी गई. इनमें से 28,24,066 लाभार्थियों को टीके की पहली खुराक दी गई और 3,92,883 स्वास्थ्यकर्मी और फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीके की दूसरी खुराक लगाई जा चुकी है. इसी के साथ देश में दी गई कोविड-19 वैक्सीन की खुराकों की कुल संख्या 9.78 करोड़ से अधिक हो गई है थी. जिसने शनिवार यानी 10 अप्रैल को 10 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया.