भिलाई। छत्तीसगढ़ मुस्लिम फ्रंट के प्रतिनिधियों ने सीएचएमओ डॉ गंभीर सिंह ठाकुर से मिलकर टाउनशिप स्थित मदरसा दारूल राहत में कोरोना केयर सेंटर शुरू करने की इजाजत मांगी। अब कलेक्टर से मिलकर इसे 11 अप्रैल से शुरू करने की योजना है। जिससे जरूरतमंदों को मदद मिल सके। इस वक्त कोरोना मरीजों को दाखिल करने लोग इधर-उधर भटक रहे हैं, ऐसे में यह पहल लोगों को राहत देने वाली साबित हो होगी।
छत्तीसगढ़ मुस्लिम फ्रंट के हॉजी अब्दुल कलाम खान ने बताया कि दो मंजिला मदरसा में छात्राएं पढ़ाई करती हैं। इस वक्त कोरोना महामारी की वजह से मदरसा पूरी तरह से खाली है। तब इसका उपयोग आम लोगों के हक में लेने का फैसला किया गया। यह सेक्टर-6 में सड़क-35 और 36 के मध्य मौजूद है। जिसमें 150 बेड और 24 टायलेट भी है। सीएमएचओ से मिलकर चर्चा हुई है। यहां दो चिकित्सक और 4 पैरामेडिकल स्टाफ को तैनात करने की बात कही गई है। प्रदेश में समाज की ओर से यह पहली बड़ी पहल है।
उन्होंने कहा कि कोरोना केयर सेंटर को आम लोगों के लिए निशुल्क रखा गया है, इसलिए बीएसपी प्रबंधन से भी इसमें मदद की गुजारिश की जाएगी। जिससे यह काम बेहतर तरीके से किया जाए। यहां ऑक्सीजन समेत अन्य सुविधाओं की व्यवस्था भी की जा रही है।