ग्रैंड न्यूज, रायपुर। बीते एक साल से लगातार देश और दुनिया में किसी बात को लेकर चर्चा है, कोई अच्छी है, तो कोई बुरी है, पर खबर सिर्फ एक ही है, वह कोरोना है। इस कोरोना की वजह से ना जाने कितनों के सिर से मां-बाप का साया उठ गया, तो ना जाने कितने बच्चे अनाथ हो गए। लेकिन कोरोना का कहर, थमने की बजाय बढ़ता ही जा रहा है।
इस कोरोना ने आज सुबह बीएसपी के एक अधिकारी की जान ले ली। बीते करीब एक पखवाड़े से भिलाई सेक्टर-9 हाॅस्पिटल में उनका उपचार चल रहा था। उन्हें बीते करीब पांच दिनों से सांस लेने में दिक्कत आ रही थी, तो आॅक्सीजन सपोर्ट दिया गया था। बीती रात हालत बिगड़ी, तो वेंटीलेटर पर डाला गया था, लेकिन आज सुबह पांच बजे उन्होंने अंतिम सांस ली।
वहीं दूसरी तरफ नवागढ़ जपं क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत अमोरा के एक ही घर के 5 लोगों को कोरोना हुआ था। जिसमें मां, बाप व दो सगे भाई तथा उसकी बहन शामिल हैं। इनमें से मां, बाप और दोनों भाइयों का इलाज ईसीटीसी में किया जा रहा था। शुक्रवार की सुबह इस परिवार के लिए मनहूस खबर लेकर आई।
सुबह छोटे भाई की मौत हो गई। परिजन उसके शव को लेकर गांव गए वहां अंतिम संस्कार किया गया। अभी लोग अपने घर तक वापस भी नहीं पहुंचे थे कि दोपहर में बड़े बेटे की भी मौत होने की सूचना अस्पताल से दी गई। शाम 5 बजे उसके भी शव को लेने के लिए परिजन पहुंचे। शव लेने आए एक रिश्तेदार ने बताया कि उनके मां, बाप का इलाज अभी चल रहा है। बहन को होम आइसोलेशन में रखा है।