फिल्म इंडस्ट्री में इन दिनों शोक की लहर दौड़ रही है। एक तरफ कोरोना का कहर टूटा है तो दूसरी तरफ कलाकारों का संक्रमण का मौत का सिलसिला जारी है। अभी हाल में महाभारत में इंद्रदेव का किरदार निभाने वाले सतीश कौल का निधन कोरोना के कारण हो गया है. उनकी उम्र 73 साल की थी। सतीश कौल पिछले कुछ दिनों से आर्थिक तंगी के कारण परेशान थे। बीते गुरुवार को कौल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया और शनिवार को निधन हो गया। पिछले साल सतीश ने इंटरव्यू में बताया था कि वह दवाओं, घर के सामान जैसी चीजों के लिए भी संघर्ष कर रहे हैं।
पिछले एक साल से थे तंगहाल
सतीश को बीते कुछ दिनों से बुखार था। सतीश की बहन सत्या देवी के मुताबिक बताया कि उनको बीते 5-6 दिन से बुखार था और तबीयत ठीक नहीं थी। गुरुवार को उनको अस्पताल ले जाया गया। यहां पता चला कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित थे। साल 2011 में कौल मुंबई से पंजाब लौट आए थे और उनकी आर्थिक हालत ठीक नहीं थी। बीते साल लॉकडाउन के कारण उनकी आर्थिक हालत ज्यादा बिगड़ गई थी।
ढाई साल से बिस्तर में थे सतीश कौल
2015 में सतीश कौल के कूल्हे की हड्डी फ्रैक्चर हो गई थी, जिसकी वजह से करीब ढाई साल वो बिस्तर पर ही थे। ऐसे में उनकी आर्थिक हालत और बिगड़ी । वहीं बात सतीश कौल के करियर की करें तो उन्होंने ‘प्यार तो होना ही था’, ‘आंटी नंबर 1’ सहित करीब 300 हिंदी और पंजाबी फिल्मों में काम किया था। सतीश ने महाभारत में इंद्रदेव और विक्रम बेताल में कई किरदार निभाए थे।