ग्रैंड न्यूज, कोलकाता। बंगाल में आज चौथे चरण का मतदान जारी है। इस बीच बड़ी खबर सामने आ रही है। कोलकाता, हावड़ा सहित कई इलाकों में सत्तारूढ़ टीएमसी और भाजपा के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प और हिंसा के बीच 4 लोगों की मौत हो गई है। वहीं सीआईएसएफ पर फायरिंग का भी आरोप लग रहा है। पश्चिम बंगाल की 44 सीटों के लिए जारी मतदान के बीच हिंसा में 4 अन्य के बुरी तरह घायल होने की भी जानकारी सामने आ रही है। इस मामले में भाजपा जहां सत्तारूढ़ टीएमसी पर आरोप लगा रही है, तो हिंसा के लिए भाजपा को जिम्मेदार बताने में टीएमसी भी पीछे नहीं है।
पश्चिम बंगाल के 5 जिलों की 44 सीटों पर आज चौथे फेज के लिए वोटिंग जारी है। इस दौरान कई इलाकों में हिंसा की खबरें भी आईं। कूचबिहार के सितालकुची में तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के समर्थक आपस में भिड़ गए। झड़प में 4 लोगों की मौत और 4 अन्य लोगों के घायल होने की खबर है। आरोप है कि CISF की फायरिंग में इन लोगों को गोली लगी। फिलहाल मौके पर भारी फोर्स तैनात है।
READ MORE : BIG BREAKING : पार्षद ने कोरोना से जंग जीता… पर, दूसरे ही दिन… मौत से हार गई जिंदगी
चुनाव आयोग के मुताबिक, सुबह 11 बजे तक यहां 33.98% लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर चुके हैं। इस चरण में 373 प्रत्याशी मैदान में हैं। इनकी किस्मत का फैसला 1.15 करोड़ मतदाता करेंगे। हावड़ा की 9, दक्षिण 24 परगना की 11, अलीपुरद्वार की 5, कूच बिहार की 9 और हुगली की 10 सीटों पर मतदान हो रहा है। इस चरण में एक केंद्रीय मंत्री सहित 3 सांसद अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
READ MORE : PAINFUL: दो जवान बेटों की मौत का… नजारा देखते रह गए मां-बाप… और लिपटकर रो भी नहीं सके
भाजपा नेता की कार पर हमला
हुगली में भाजपा नेता लॉकेट चटर्जी की कार पर स्थानीय लोगों ने हमला किया। उनके खिलाफ नारेबाजी भी की गई। इसके बाद सुरक्षा बलों से काफी मशक्कत के बाद उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला। इसके बाद उन्होंने चुनाव आयोग से बात की। उन्होंने कहा कि मेरी गाड़ी को तोड़ा, मुझे मारने की कोशिश की गई। मैंने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की है। पुलिस ने कुछ नहीं किया। घटना बूथ नंबर-66 की है। मैंने चुनाव आयोग से यहां अतिरिक्त फोर्स डिप्लॉय करने की मांग की है।
#WATCH BJP leader Locket Chatterjee's car attacked by locals in Hoogly during the fourth phase of West Bengal assembly elections #WestBengal pic.twitter.com/aQAgzWI94v
— ANI (@ANI) April 10, 2021