ग्रैंड न्यूज, रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना की दूसरी लहर, कहर बनकर बरप रही है। आलम यह है कि प्रतिदिन मौत का आंकड़ा 100 के करीब पहुंच गया है। तो नए संक्रमितों का आंकड़ा खतरे के निशान से पांच गुना ऊपर आ चुका है। इस मामले को लेकर रायपुर लोकसभा सांसद सुनील कुमार सोनी ने आज प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव पर जमकर हमला किया। अपने संसदीय कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार ने राज्य को 230 वेन्टीलेटर दिए हैं, लेकिन 10 महीने से वे बेकार पड़े हैं। जबकि प्रदेश में सिर्फ वेंटीलेटर के अभाव में लोगों की जान जा रही है। इतने पर भी निर्लज्ज सरकार मूकदर्षक बन कर बैठी है।
लोकसभा सांसद सुनील कुमार सोनी ने आगे कहा कि दुख इस बात का है कि पिछले 10 महीनों से 2-5 वेन्टीलेटर में कोई टेक्निकल प्राब्लम हो सकती है, लेकिन पूरे 230 वेन्टीलेटर खराब हैं क्या ? यदि रिप्लेस करने की आवश्यकता हो तो रिप्लेस करें, लेकिन आज 10 महीनों के बाद वेन्टीलेटर पर प्रश्नचिहन लगाकर अपनी लापरवाही को ढंकने का प्रयास किया जा रहा है। लोकसभा सांसद सुनील कुमार सोनी ने कहा कि इस मामले को लेकर सीधे स्वास्थ्य मंत्री और स्वास्थ्य विभाग पर जमकर हमला किया। उन्होंने कहा कि मंत्री और विभाग दोनों ही निष्क्रिय और मूकदर्शक बने हुए हैं। अगर मंत्री से स्थिति नही संभल रही है तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए।
READ MORE : BREAKING : मुख्यमंत्री बघेल ने कलेक्टरों को दी समझाइश… निजी अस्पताल प्रबंधन से भी की चर्चा… पढ़िए क्या है मामला
सांसद सोनी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आग्रह किया है कि वे टीवी के सामने आकर बताएं कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए, संक्रमितों का ईलाज कराने के लिए सरकार ने क्या-क्या व्यवस्था की है ? सार्वजनिक करें। सांसद सोनी ने कहा कि एक साल का समय था, स्वास्थ्य विभाग चाहता तो लैब, वेटीलेंटर और अन्य सुविधाएं जुटा सकता था, लेकिन समय गंवा दिया। सोनी ने आगे कहा कि राज्य में टेस्टिंग लैब बढ़ाने की जरूरत है, टेस्ट की रिपोर्ट अधिकतम 9 घंटों में होनी चाहिए। लेट होने के कारण मरीजों की हालत बिगड़ रही है, आक्सीजन लेवल कम होता है और अंततः वेन्टीलेटर में जाना पड़ता है। सरकार जल्दी से जल्दी टेस्टिंग और रिपोर्ट की व्यवस्था करे।
READ MORE : BIG NEWS : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने… कोरोना नियंत्रण के लिए… अफसरों को दी समझाइश… देखें वीडियो
सांसद सोनी ने कहा कि हम कोरोना महामारी पर राजनीति नहीं कर रहे हैं, लेकिन रायपुर क्षेत्र का सांसद होने के नाते जिस तरह के हालात बिगड़े हैं, मेरी चिंता स्वाभाविक और न्यायपरक है। राज्य की कांग्रेस सरकार जनता के स्वास्थ्य पर ध्यान दें, राजनीति न करे। उन्होंने राज्य सरकार से आग्रह किया कि आयुष्मान कार्ड में कोरोना का इलाज होगा, इस बात को प्रचारित करें। लोगों को अधिकार दें, गरीब व्यक्ति भी अपना कोरोना सहित अन्य बीमारियों का इलाज करवा सके, इन सब बातों की व्यवस्था राज्य सरकार करे। कई अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड में सिर्फ 50 हजार का ईलाज हो रहा, जबकि केन्द्र ने 5 लाख की सुविधा दी है।