ग्रैंड न्यूज, रायपुर। कोरोना की दूसरी लहर की व्यापकता का कोई ओर-छोर नहीं मिल रहा है। क्या आम, तो क्या खास, इसकी चपेट में हर कोई आता जा रहा है। एक छोटी सी चूक कब, किस पर, कितनी भारी पड़ जाएगी, इस बात की गारंटी कोई भी नहीं ले पा रहा है। आलम यह है कि प्रदेश की स्थिति दिनोंदिन बिगड़ती ही जा रही है, जिसे लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की चिंता और व्यग्रता स्वाभाविक है।
प्रदेश में रोज बिगड़ते हालात के बीच धमतरी के साथ ही प्रदेश कांग्रेस के दिग्गज नेता गुरुमुख सिंह होरा भी कोरोना से संक्रमित हैं, जिनका उपचार होम आइसोलेशन में जारी है। धमतरी से तीन बार के विधायक और काॅपरेटिव के दिग्गज नेता गुरुमुख सिह होरा की सेहत को लेकर आज प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और विधानसभा अध्यक्ष डाॅ. चरणदास महंत ने ना केवल चिंता व्यक्त की, बल्कि फोन पर बात करते हुए उनका कुशलक्षेम भी पूछा। मुख्यमंत्री और विस अध्यक्ष दोनों ने ही अपने वरिष्ठ और दिग्गज नेता के जल्द कोरोना से मुक्त होकर स्वस्थ होने की कामना भी की है। ज्ञातव्य है कि धमतरी से तीन बार के विधायक गुरुमुख सिंह होरा वर्तमान में प्रदेश कांगे्रस कमेटी के उपाध्यक्ष का दायित्व भी संभाल रहे हैं।
READ MORE : BIG BREAKING : मुख्यमंत्री बघेल को… क्यों लेनी पड़ रही है बड़ी बैठक… पढ़िए पूरी खबर
दो राय नहीं कि प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर, कहर ढाह रही है, जिसकी वजह से ना चाहते हुए भी प्रदेश की राजधानी रायपुर सहित 12 जिलों में लाॅक डाउन की घोषणा हो चुकी है, जिसे लागू भी कर दिया है। उनमें से धमतरी भी एक है, जहां पर आज से सख्तियों के साथ लाॅक डाउन लागू हो जाएगा।