रायपुर। राजधानी में 10 दिन के लॉकडाउन में बैंक जैसे कई महत्वपूर्ण संस्थान बंद हैं , केवल मेडिकल और जैसी ही अतिआवश्यक सेवाओं को छूट मिली है। फिर भी लोग कोरोना महामारी में लापरवाही बरतने से बाज़ नहीं आ रहे है. ऐसा ही मामला रायपुर का है जहाँ लाभांडी में पोल्ट्री फार्म का मालिक मुर्गा बेच रहा था. लॉकडाउन के बीच मुर्गा बेचना उसे भारी पड़ गया. नगर निगम ने पोल्ट्री फार्म को सील कर 50 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है.
जोन क्रमांक 09 के जोन कमिश्नर संतोष पांडे ने बताया कि नगर निगम की टीम ने न सिर्फ उस पोल्ट्री फार्म को सील किया है, बल्कि दुकानदार से 50 हजार रुपए जुर्माना भी वसूला गया है. इसके साथ चेतावनी दी गई है कि दोबारा नियमों का उल्लंघन करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.