ग्रैंड न्यूज, नई दिल्ली। देशभर में कोरोना का कहर तेजी से बढ़ते कदमों के साथ जारी है। देश की राजधानी का हाल भी बेहद बुरा है, हालांकि यहां अभी तक लाॅक डाउन का लेकर किसी तरह का फैसला नहीं लिया गया है। लेकिन सख्तियां लागू हो चुकी हैं। दिल्ली में बढ़ते के कोरोना मामलों के मद्देनजर नई पाबंदियों का ऐलान कर दिया गया। यह 30 अप्रैल तक लागू रहेंगी।
दिल्ली में अब अंतिम संस्कार में अधिकतम 20 और शादी समारोह में 50 लोग ही शामिल हो सकेंगे। रेस्टोरेंट और बार भी अब अपनी सीटिंग कैपेसिटी की 50 फ क्षमता के साथ काम करेंगे। मेट्रो में भी एक कोच में सीटिंग कैपेसिटी के 50 प्रतिशत लोग ही यात्रा कर सकेंगे। बसों में भी एक समय मे 50 फीसदी क्षमता के साथ ही यात्री यात्रा कर सकेंगे। सिनेमा, थिएटर और मल्टीप्लेक्स भी 50 प्रतिशत क्षमता के साथ ही चलेंगे।
READ MORE : BIG NEWS : हर दिन अपने ही रिकार्ड… तोड़ रहा छत्तीसगढ़… और कोरोना बांट रही मौतें
फ्लाइट के जरिए महाराष्ट्र से दिल्ली आने वाले सभी यात्रियों को यात्रा से करीब 72 घंटे तक पुरानी आरटी-पीसीआर टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी। साथ ही जो लोग महाराष्ट्र से बिना निगेटिव टेस्ट रिपोर्ट के आएंगे, उन्हें 14 दिन क्वारैंटाइन किया जाएगा।
राजनीतिक-सामाजिक आयोजनों पर रोक
दिल्ली में सभी तरह की सामाजिक, राजनीतिक, खेल, मनोरंजन, अकादमी, सांस्कृतिक, धार्मिक और त्योहार संबंधी जमावड़ों पर रोक लगा दी गई है। सभी स्विमिंग पूल भी बंद कर दिए गए हैं। इस दौरान सिर्फ वही स्विमिंग पूल खुले रहेंगे, जहां खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों के लिए ट्रेनिंग ले रहे हैं। स्टेडियम में स्पोर्ट्स इवेंट आयोजित करने की इजाजत होगी, लेकिन दर्शक नहीं जा सकेंगे।
दिल्ली में लॉकडाउन नहीं
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में फिलहाल लॉकडाउन नहीं लगेगा, लेकिन कुछ प्रतिबंध लगाए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि सरकार द्वारा दिल्ली में अभी लॉकडाउन की कोई भी तैयारी नहीं है। अगर केंद्र सरकार सभी प्रतिबंध हटाते हुए पर्याप्त वैक्सीन देती है, तो हम 2-3 महीने में पूरी दिल्ली को वैक्सीन लगा देंगे, जिससे कोरोना की गंभीरता खत्म हो जाएगी।