छत्तीसगढ़ (CG) के कवर्धा (KAWARDHA) जिले में पुलिस बल (POLICE FOURCE) में महिला आरक्षक अंकिता गुप्ता का नाम वीरनी पुरस्कार के लिए चुना गया है। यह पुरस्कार अलग-अलग क्षेत्रों में काम करने वाली महिलाओं को दिया जाता है। अंकिता पिछले छह साल से शहर और दूसरे जिलों की बेटियों को पुलिस भर्ती, सेंट्रल फोर्स से लेकर अनेक तरह के प्रशिक्षण नि:शुल्क (FREE OF COST) दे रही हैं।
READ MORE : BIG BREAKING : गरियाबंद भी हुआ लाॅक डाउन… जानिए कब से कब तक… कलेक्टर ने किया आदेश जारी
अंकिता के प्रयास से करीब 200 छात्राओं का चयन सेंट्रल फोर्स (CAF) और पुलिस विभाग (POLICE DEPARTMENT) में हुआ है। अंकिता ने पुलिस विभाग की तरफ से 9 बार राष्ट्रीय स्तर (NATIONAL LEVEL) का प्रतिनिधित्व किया है। साथ ही 2011 से एथलेटिक्स को लेकर भी पुलिस विभाग का मान भी बढ़ाया है।
READ MORE : BIG NEWS : छत्तीसगढ़ में भूकंप का झटका… गौरेला-पेंड्रा-मरवाही की धरती कांपी… दहशत में आए लोग
14 अप्रैल को वर्चुअली आयोजित होगा कार्यक्रम
यह पुरस्कार समारोह आंबेडकर जयंती 14 अप्रैल 2021 को वर्चुली आयोजित होगा। इन पुरस्कारों की स्थापना मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM BHUPESH BAGHEL) और नगर निगम स्मार्ट सिटी रायपुर (SMART CITY) के महापौर (MAYOR) एजाज ढेबर के नेतृत्व में मिलकर किया गया है।
इन्हें भी मिलेगा पुरस्कार
अंकिता गुप्ता के अलावा पुरस्कार प्राप्त करने वालों में तीजन बाई, दुती चंद, शुभा मुद्यल, रेबेका मम्मन जॉन, सब्बाह हाजी, राणा सफवी, बुधरी ताती, केशकुंवर पनिका, अमिता श्रीवास, लक्ष्मी करियारे, अमीरा शाह, याशिका दत्त, सविता अवस्थी शामिल हैं। यह पुरस्कार अलग-अलग क्षेत्रों में काम करने वाली महिलाओं के लिए दिया जा रहा है, जो समाज के बीच रचनात्मक काम करते हुए आगे बढ़ रही हैं।