छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर जारी है। एक के बाद एक जिले लॉक हो रहे हैं। इस बार अंबिकापुर से सटे जिले सूरजपुर में लॉकडाउन लगाया गया है। मंगलवार यानी 13 अप्रैल से जिले में लॉकडाउन लगेगा। इससे पहले पुलिस ने फ्लैग मार्च करके लोगों को लॉकडाउन के बारे में जानकारी दी।
रविवार को पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा कलेक्टर रणवीर शर्मा ने सूरजपुर मैं पैदल मार्च किया। कोविड-19 के संक्रमण से बचाव की अपील करते हुए 13 अप्रैल से 23 अप्रैल तक कंप्लीट लॉकडाउन के मद्देनजर कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था हेतु जिला मुख्यालय सूरजपुर सहित सिटी कोतवाली से लेकर अग्रसेन चौक, सुभाष चौक, भैयाथान रोड मेन रोड होते हुए पुलिस अधिकारी कर्मचारियों ने मार्च किया।
पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा ने आम जनता से अपील की है कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए शासन के सभी दिशा निर्देश और गाइडलाइन का पालन करें। सोशल डिस्टेंसिंग,मास्क, फेस कवर सैनिटाइजर का प्रयोग करें । जिससे महामारी संक्रमण से आप और आपका परिवार सुरक्षित रहें ।
ALSO READ-सांसद सोनी ने स्वास्थ्य मंत्री को… लिया आड़े हाथ… बोले, इससे अच्छा इस्तीफा दे दें