देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच केंद्र सरकार ने रेमडेसिविर (Remdesivir) इंजेक्शन और दवा के निर्यात पर रोक लगा दी है। यह रोक तब तक लगी रहेगी जब तक कि देश में कोरोना की स्थिति ठीक नहीं हो जाती है। साथ ही केंद्र ने कहा है कि मरीजों और अस्पतालों तक रेमडेसिविर दवा पहुंचाने के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।
ALSO READ : रुसी वैक्सीन स्पूतनिक-5 को मिल सकती है भारत में मंजूरी, साल के अंत तक आ सकते है 5 नए वैक्सीन
केंद्र सरकार ने रेमडिसिवर के सभी घरेलू निर्माताओं को अपनी वेबसाइट पर दवा के स्टॉक/ वितरकों का विवरण देने की सलाह दी है। वहीं, ड्रग्स इंस्पेक्टर और अन्य अधिकारियों को स्टॉक को सत्यापित करने और होर्डिंग और ब्लैक मार्केटिंग को रोकने के उपायों के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा केंद्र ने यह भी कहा कि आने वाले दिनों में रेमडिसिवर इंजेक्शन की मांग में और वृद्धि होने की संभावना है। डिपार्टमेंट ऑफ फार्मास्युटिकल्स घरेलू निर्माताओं के साथ संपर्क में है ताकि रेमडिसिवर के उत्पादन को बढ़ावा दिया जा सके। बता दें कि पिछले दिनों में देश में कोरोना संक्रमण के इलाज में अहम रोल निभा रही रेमडिसिविर इंजेक्शन की कालाबजारी के कई मामले सामने आए हैं। बता दें कि पिछले दिनों में देश में कोरोना संक्रमण के इलाज में अहम रोल निभा रही रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबजारी के कई मामले सामने आए हैं.