रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना के हाहाकार से हर कोई वाकिफ है। बीमारी के साथ ही यहां पर खौफ की वजह से बहुतों की जान जाने लगी है। आलम यह है कि अस्पतालों में जहां बेड फुल हो चुके हैं, तो गंभीर हालत के मरीजों का उपचार लाशों के बीच किया जा रहा है। इस चिंताजनक हालात को देखते हुए अब राजधानी में संक्रमण की चपेट में आए नए मरीजों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए पोर्टल की सुविधा सरकार ने शुरु कर दी है।
READ MORE : BIG NEWS : छत्तीसगढ़ में कोरोना का हाल… हर 10 में से 4 शख्स पाॅजिटिव…. खतरे के निशान से… पांच गुना ऊपर प्रदेश
प्रदेश में इस वक्त स्थिति बदतर हो चुकी है। प्रतिदिन 10 हजार से ज्यादा मरीजों के मिलने का क्रम जारी है, प्रत्येक 10 में से 4 शख्स कोरोना संक्रमित पाया जा रहा है। ज्यादातर लोग गंभीर हालत में है, जिसकी वजह से उन्हें होम आइसोलेशन में होते हुए भी अस्पताल में दाखिल करने की नौबत आ रही है। इस बात की जानकारी सरकार तक पहुंच चुकी है, जिसकी वजह से जहां राजधानी में बेडों की संख्या बढ़ाई जा रही है, तो ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं देने की भी कवायद जारी है, जिसके चलते खाली बेडो की स्थिति के लिए पोर्टल शुरू कर दिया गया है।
READ MORE : BIG BREAKING : छत्तीसगढ़ के तीन IAS… कोरोना पाॅजिटिव… जनता से की यह अपील
स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड अस्पतालों में खाली बिस्तरों की जानकारी देने नया पोर्टल शुरू किया गया है। पोर्टल पर प्रदेश के सभी जिलों में संचालित कोविड केयर सेंटरों, कोविड अस्पतालों और अनुमति प्राप्त निजी अस्पतालों में कोरोना के इलाज के लिए उपलब्ध बिस्तरों की संख्या प्रदर्शित की गई है। कोविड-19 मरीजों के लिए इन तीनों तरह के केन्द्रों में आक्सीजन सुविधा वाले बिस्तरों, आईसीयू व एचडीयू बिस्तरों, वेंटिलेटर की उपलब्धता तथा अस्पताल के बाहर आइसोलेशन बिस्तरों की जानकारी एवं उनकी स्थिति भी दर्शायी गई है। अस्पताल में इलाज की जरूरत वाले मरीज पोर्टल https://cg.nic.in/health/covid19/RTPBedAvailable.aspx
पर प्रदर्शित खाली बिस्तरों की जानकारी के अनुसार संबंधित अस्पताल या कोविड केयर सेंटर में पहुंचकर उपचार करा सकते हैं।