ग्रैंड न्यूज। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की रफ्तार अब भी लगातार जस की जस बनी हुई है, जबकि प्रदेश की राजधानी रायपुर सहित 11 जिलों में लाॅक डाउन किया जा चुका है और आने वाले दो दिनों के भीतर 5 और जिले लाॅक डाउन हो जाएंगे। राजधानी में लाॅक डाउन को लेकर पूरी सख्ती बरती जा रही है, तो सख्ती का सरमाया अन्य जिलों में भी छाया हुआ है।
इस बीच प्रदेश से बड़ी खबर निकलकर सामने आई है कि प्रदेश के दो वरिष्ठ IAS अधिकारियों सहित बलौदाबाजार के कलेक्टर कोरोना की चपेट में आ गए हैं। प्रदेश के खाद्य एवं सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव डाॅ. कमलप्रीत सिंह ने ट्वीटकर जानकारी साझा की है और प्रदेश की जनता से उन्होंने अपील की है कि इस बिगड़े हालात में खुद को सुरक्षित रखना सबसे ज्यादा जरुरी है। ऐसा करने मात्र से आप दूसरों की मदद कर सकते हैं और उन्हें इस संक्रमण से मुक्त रख सकते हैं।
I have tested positive for SARS COV-2. Request all those who came into contact with me in last 7 days to watch out for covid symptoms and get tested if required.
— Dr Kamal Preet Singh (@KPSingh_IAS) April 11, 2021
आईएएस डाॅ. कमलप्रीत के अलावा प्रदेश के वरिष्ठ आईएएस सीके खेतान की भी रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। उन्होंने भी प्रदेश की जनता से अपील की है कि इस महामारी से बचने का सबसे बेहतर उपाय है, खुद को सुरक्षित रखना। आईएएस खेतान ने कहा है कि नियमों का पालन करते रहें, दिशा निर्देशों के मुताबिक जीवनयापन करें और माॅस्क को अपने परम मित्र की तरह मानकर चलें। इन्हीं तरीकों से आप सुरक्षित रहेंगे, तो हर कोई सुरक्षित रह सकता है।
प्रदेश में तीसरे आईएएस के कोरोना संक्रमित होने की जो खबर सामने आई है, उसमें बलौदाबाजार के कलेक्टर सुनील जैन शामिल हैं। इनका भी रिपोर्ट पाॅजिटिव आया है।