ग्रैंड न्यूज, रायपुर। बीजापुर के तर्रेम में 3 अप्रैल को नक्सलियों ने एम्बुश में सुरक्षाबलों के जवानों को फांसकर हमला किया था, जिसमें 22 जवान शहीद हो गए थे, तो माओवादियों ने एक जवान को अगवा कर दिया था। चार दिनों तक अपने कब्जे में रखने के बाद स्थानीय लोगों की मध्यस्थता के बाद जवान राकेश्वर मन्हास को रिहा किया था। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जवान की रिहाई के बाद ही घोषणा की थी और उन सभी चारों मध्यस्थता करने वाले सदस्यों को न्योता दिया था और सम्मान करने की बात कही थी।
आज जवान की रिहाई में मध्यस्थता करने वाले धर्मपाल सिंह सैनी सहित चारों सदस्यों ने मुख्यमंत्री निवास में आमद दी। इसमें एक महिला जनप्रतिनिधि भी शामिल है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इन सभी चारों लोगों से अपने निवास में मुलाकात की और धन्यवाद ज्ञापित करने के साथ ही उन्हें सम्मानित भी किया।
बीते दिनों नक्सलियों के चंगुल से मुक्त हुए CRPF के जवान राकेश्वर मन्हास ने आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की है, मुख्यमंत्री के आवास पर मध्यस्थता कराने वाली टीम से CM ने मुलाकात की है, इस दौरान CRPF के IG, नक्सल DG अशोक जुनेजा भी मौजूद रहे।
मध्यस्थता करने वाली टीम में धरमपाल सैनी, तेलम बोरैया, सुखमती हक्का, मंत्री कवासी लखमा और बस्तर के कुछ स्थानीय पत्रकार भी मौजूद रहे, इस दौरान सीएम ने कहा कि मध्यस्थता करने वाली इस टीम ने बहुत ही आसानी से, बिना किसी टेंशन के जवान की रिहाई कराई गईं है, ये सभी लोग बधाई के पात्र हैं।