ग्रैंड न्यूज, रायपुर। राजधानी में कोरोना महामारी की विकरालता की वजह से लाॅक डाउन किया गया है, ताकि लोग अपने घरों से बाहर ना निकले और खुद को सुरक्षित रख सकें। इस लाॅक डाउन में केवल अत्यावश्यक सेवाओं को छूट प्रदान की गई है, जिसमें मेडिकल स्टोर्स शामिल हैं। पर राजधानी के तेलीबांधा इलाके में एक मेडिकल स्टोर ऐसा भी पाया गया, जहां पर दवाईयों से ज्यादा दूसरे डेली नीड्स के सामानों का स्टाॅक भरकर रखा गया था। इसकी जानकारी मिलते ही नगर निगम और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए श्री लक्ष्मी मेडिकल स्टोर्स को सील कर दिया है।
राजधानी में यह चौंकानें वाली सच्चाई सामने आई है, जहां लाॅक डाउन की वजह से छोटा-मोटा रोजगार कर अपने परिवार का भरण-पोषण करने वाले भी अपने घरों में दुबककर बैठे हैं, तो दूसरी तरफ मेडिकल संचालक दवाईयों की आड़ में डेली नीड्स के सामान मसलन, आईसक्रीम, वेफर्स, चिप्स, चाॅकलेट, कोल्डड्रिंक्स सहित अन्य शौकियाना लोगों के स्टाॅक भरकर रखा हुआ था।
यह हाल राजधानी के तेलीबांधा इलाके में ठीक ईओडब्लू दफ्तर के सामने श्री मेडिकल स्टोर्स का है, जिसे आज निगम अफसरों और पुलिस की टीम ने रंगे हाथों धर दबोचा और सील कर दिया। गौर करने वाली बात है कि राजधानी सहित पूरे जिले में 19 अप्रैल तक पूर्ण लाॅक डाउन किया गया है। इसके पीछे उद्देश्य कोरोना संक्रमण के विस्तार को रोकना है।
https://youtu.be/hzsBqob_V3Q
मेडिकल स्टोर्स को अत्यावश्यक सेवाओं में इसलिए रखा गया है, ताकि दवाईयों की कमी की वजह से किसी शख्स की जान ना जाए, लेकिन मेडिकल की आड़ में दूसरे सामानों को बेचा जाना, निश्चित ही कानूनन अपराध की श्रेणी में आता है, लिहाजा इस कार्रवाई को किसी मायने में गलत नहीं ठहराया जा सकता।