कोरोना से दुर्ग जिले में हाहाकार मचा हुआ है। हर रोज मौतों की संख्या में इजाफा के साथ लोग दहशत में, हर परिस्थिति में काम करने वाला पत्रकार इस बीमारी से ग्रसित हो रहा है।
कोविड ने छीना एक युवा पत्रकार
इस बीच युवा पत्रकार जितेंद्र साहू की मौत कोविड के कारण हो गया। जिले में पत्रकार इस बीमारी से ग्रसित होने का सिलसिला लगातार जारी है तीन पत्रकार अभी भी जिंदगी और मौत से लड़ रहे हैं।पत्रकार जितेंद्र साहू एसीएन ग्रैंड न्यूज में अपनी सेवाएं दे रहे थे।जितेंद्र को पिछले दिनों कव्हरेज के दौरान इस बीमारी ने अपनी चपेट में लिया।
वो अपना फर्ज निभाते हुए इस दुनिया से रुकसत हुए। जितेंद्र ने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि जिन लोगों की जान बचाने के लिए वो निरंतर शहर का हाल लोगों तक पहुंचा रहे हैं। एक दिन उसी वजह से उनकी जान पर बन आएगी। जितेंद्र के साथियों की माने तो जितेंद्र ने कोरोना काल में हर गाइडलाइन का पालन किया।
और दुर्ग शहर की सच्ची तस्वीरों को आप तक पहुंचाया। लेकिन किस्मत को कुछ औऱ ही मंजूर था। जितेंद्र को सांस लेने में तकलीफ हुई और वो 2 दिनों बाद ही दुनिया से चले गए। ग्रैंड न्यूज परिवार जितेंद्र साहू के परिवार के साथ है और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता है।
सरकार पत्रकारों को लेकर कितनी सजग?
पत्रकारों के बारे में सोचने वाला कोई नहीं, सरकार भी एक ओर दावा करती है कि पत्रकारों को सुरक्षा को लेकर कोशिश कर रहे हैं। कोशिश कितनी सफल होता है आने वाला दिन ही बताएगा।
क्योंकि पत्रकारों को वैक्सीनेशन की श्रेणी से दूर रखा गया है. जबकि पत्रकार कोरोना काल के दौरान फील्ड में सबसे ज्यादा जोखिम उठाता है। ऐसे में यदि वो इस वायरस से संक्रमित होता है और उसकी मृत्यु होती है तो सरकार ऐसे मामलों में क्या कदम उठाएगी। प्रदेश में हजारों पत्रकार है जो फिल्ड में दिन-रात डटे रहते हैं।
ऐसे में उनकी जान को लेकर सकारात्मक कदम उठाने की जरूरत है। साथ ही साथ सरकार को ये कदम प्रदेश में काम कर रहे हर एक पत्रकार के लिए उठाने चाहिए। ग्रैंड न्यूज उम्मीद करता है कि दूसरों की आवाज उठाने वालों के लिए सरकार जल्द ही कोई घोषणा करें।
पत्रकारों ने सीएम भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री के नाम लिखा खत, दशा सुधारने की मांग<
समस्यायों का ध्यान दिलाने वाले फसे समस्या में माननीय जी ध्यान देवे।@bhupeshbaghel @TS_SinghDeo @tamradhwajsahu0 @Devendra_1925 @ArunVoraMLA @DPRChhattisgarh @rajesh_nishad_ pic.twitter.com/jJPTng5Z1A
— Anand Ojha (@AnandOj08122096) April 12, 2021
/h3>
15 साल से पत्रकारिता कर रहे युवा पत्रकार जितेंद्र साहू हमारे बीच अब नहीं रहे। दुर्ग जिले में कल 1651 कोरोना संक्रमित नए मरीज मिले हैं। जबकि 2873 के द्वारा कोरोना पर विजय हासिल की गई है । वही 26 संक्रमित मरीजों की इलाज के दौरान मौत हुई है।
BIG BREAKING : कोरोना उपचार में… यदि निजी अस्पताल करे… मनमानी उगाही तो… लिखित में दें शिकायत