बिहार (Bihar) का स्वास्थ्य विभाग (Health Department) अपने कारनामों के लिए एक बार फिर चर्चा में है। यहां पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (PMCH) में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां जिंदा शख्स को मृत घोषित कर उसका डेथ सर्टिफिकेट (Death Certificate) परिजनों को थमा दिया गया।
मरीज कोरोना पॉजिटिव था
बाढ़ थाने के मोहम्मदपुर में रहने वाले चुन्नू कुमार को ब्रेन हेमरेज के बाद 9 अप्रैल को पीएमसीएच में भर्ती करवाया गया था । इलाज के दौरान उनकी कोरोना (Corona) जांच करवाई गई, जिसमें वो पॉजिटिव पाए गए । इसके बाद कोरोना वार्ड में उन्हें भर्ती करवा दिया गया और उनका इलाज शुरू हुआ।
अस्पताल प्रशासन ने रविवार को उनकी पत्नी और भाई को सूचना दी कि चुन्नू की मौत हो गई । मौत के बाद शव को हटाने की आपाधापी में अस्पताल प्रशासन ने मरीज के शव को सीलपैक करके चुन्नू के भाई मनोज कुमार को सौंप दिया और डेथ सर्टिफिकेट भी जारी कर दिया ।
ऐसे हुआ खुलासा ?
चुन्नू का शव प्रशासन की देखरेख में श्मशान पहुंचा जहां अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरु हुई। जिद के बाद पत्नी ने पति के अंतिम दर्शन करने की इच्छा जाहिर की। प्रशासन ने आखिरी दर्शन के लिए पत्नी के सामने शव का कपड़ा हटाया। लेकिन तभी सभी चौंक गए। जिस शव को कोविड पॉजिटिव बताकर आनन-फानन में अंतिम संस्कार करने की तैयारी की जा रही थी। वो चुन्नू का था ही नहीं।
अस्पताल में जिंदा था चुन्नू
चुन्नू का इलाज अस्पताल में चल रहा था। स्थिति सामान्य थी। इस हरकत के लिए स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल को जमकर लताड़ लगाई। वहीं मौत का गलत सर्टिफिकेट देने वाली डॉक्टर और हेल्थ मैनेजर को सस्पेंड कर दिया गया है।
ALSO READ- CG कोरोना ब्रेकिंग : कोविड अस्पतालों में खाली बिस्तरों की जानकारी देने नया पोर्टल शुरू… अब एक क्लिक में देख सकते हैं उपलब्ध बिस्तरों की स्थिति…