ग्रैंड न्यूज, कोंडागांव। छत्तीसगढ़ में बस्तर अपने आप में एक बेहद संवेदनशील जगह है। यहां पर नक्सलियों ने सालों पहले जो कब्जा किया था आज भी बरकरार है। कोंडागांव जिला भी बस्तर का ही एक हिस्सा है जहां पर नक्सली लगातार किसी ना किसी तरह की हरकतें करते रहते हैं।
इस बीच कुंडा गांव में आज एक कबूतर हाथ आया है जिसके पैर में विदेशी टैग लगा हुआ है। इस टैग का संबंध किस विदेशी संगठन से है फिलहाल यह जांच का विषय है। लेकिन विदेशी कबूतर का कोंडागांव में पकड़ा जाना अपने आप में कई सवालों को जन्म देता है।
https://youtu.be/pcbQRQ4C8cA
बताया जा रहा है कि कोंडागांव के जाम पदर इलाके में यह विदेशी कबूतर एक स्थानीय युवक के हाथ लगा। पैर में लगे टैग को देखकर उस युवक ने तत्काल पुलिस से संपर्क किया और उस कबूतर को पुलिस के हवाले कर दिया। अप पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।
https://youtu.be/jMM_cenQkqc